भाजपा ने वार्ड नम्बर 9 से डाॅ अर्चना सिंह पत्नी सिपिन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया आज बड़ी गहमागहमी के बीच जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व दक्षिणी नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने उनको सिम्बल दिया।समर्थकों में खुशी लोगों ने दी बधाई । भाजपा से टिकट मिलने मां जयन्ती टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक रामकृष्ण दूबे ,(बब्बू दूबे) समेत उनके शुभचिंतको ने उन्हें अग्रिम जीत की बधाई दी।
जौनपुर
