• Sun. Oct 26th, 2025

    शिक्षक दिवस पर सद्भावना क्लब ने शिक्षको का किया सम्मान

    BySatyameva Jayate News

    Sep 4, 2025
    Oplus_16908288
    Share

    जौनपुर

    शिक्षक दिवस पर सद्भावना क्लब जौनपुर के अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान के नेतृत्व में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जी.जी.आई सी कॉलेज जौनपुर के हाल में किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर ने कहा कि सद्भावना क्लब की गतिविधियां शिक्षा से जुड़े कामों शिक्षा का महत्व और सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों का अमूल योगदान होता है पूर्व अध्यक्ष डॉ अलमदार नज़र ने संस्था का परिचय देते हुए शिक्षक दिवस क्यों और किसकी याद में मनाया जाता है इस पर बच्चों को विस्तार से बताया अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने कहा कि यह दिन शिक्षकों को सम्मानित करने का और समाज में उनके अमूल योगदान को याद करने का दिन है शिक्षा का महत्व और समाज को आकार देने में शिक्षकों के महत्व को भी याद दिलाता है इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक व ए.डी.आई.ओ.एस श्री राकेश यादव जी.जी.आई.सी की प्रिंसिपल मंजू लता कुमारी वर्मा डॉक्टर अलमदार नज़र पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन व आशीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से भारत रत्न से सम्मानित देश के पहले उपराष्ट्रपति वह द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित ईश् वंदना के साथ की गई इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले क्लब के वह अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष/ प्रधानाचार्य डॉ अलमदार नज़र, प्रिंसिपल मंजूलता कुमारी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष/ प्रधानाचार्य आशीष गुप्ता,कोषाध्यक्ष / प्रधानाचार्य विवेकानंद मौर्य, अध्यापक/प्रॉक्टर मोहम्मद रज़ा खान,अध्यापक नागेंद्र यादव, विकास अग्रहरि, मोहम्मद अब्बास, शोएब कलाम,डॉ मोहम्मद मुजम्मिल डॉक्टर नागेंद्र यादव, श्रीमती आदर्श वर्मा,असगर मेहंदी खान, सेवानिवृत शिक्षक अंसार हुसैन व शिक्षिका कुमारी सुषमा यादव को मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया!
    क्लब के सभी सदस्यों ने भी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान और कार्यक्रम संयोजक श्रीमती आदर्श वर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर,पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह,सदस्य चंद्रेश मौर्य,सह सचिव हर्ष माहेश्वरी, प्रितेश गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि अधिवक्ता रविकांत जायसवाल, श्रीमती माला सिंह, कु सावित्री विश्वास, कु शुचि श्रीवास्सत्व, श्रीमती नीलम सिंह,श्रीमती अक्सीर फात्मा, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव आदि ने इस समारोह को भव्य और सुंदर बनाया कार्यक्रम का संचालन सचिन विनीत गुप्ता ने किया

    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed