मिथिलेश प्रताप सिंह मेडिकल (रूहट्टा )की माता मालती सिंह 80 वर्ष का निधन
जौनपुर
सिंह मेडिकल रूहट्टा के प्रोपरीटर मिथिलेश प्रताप सिंह (गुडडू) जी की माता मालती सिंह 80 वर्ष का ईलाज के दौरान बी एच यू में बीती रात निधन हो गया है पिछले एक महीने से उनका इलाज चल रहा था उनको सांस लेने में तकलीफ़ थी की ।वाराणसी में इलाज के दौरान 12 फरवरी को रात 8 बजे उन्होंने अन्तिम सांस ली ।यह सूचना के बाद लोग उनके गूलरघाट
निवास पर शोक ब्यक्त कर रहे हैं
वहीं माता जी की अन्तिम संस्कार के बारे में मिथिलेश प्रताप सिंह ने बताया की माता जी की अंतयेष्टि आज दोपहर 1 बजे मणिकर्निका घाट वाराणसी पर होगा ।