• Sat. Jul 5th, 2025

800 लीटर कच्ची शराब के मुकदमे के 02 वाँछित अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BySatyameva Jayate News

Feb 12, 2024
Share

बहराइच

पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला जनपद बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वाँछित अपराधियो की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर दिनांक 04.02.2024 को 800 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 57/2024 धारा 60 EX Act व 272 भादवि से संबंधित फरार व वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह मय हमराही पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 12.02.2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वाँछित अभियुक्तगण में से अभियुक्तगण 01. मलखान उर्फ बल्ला सोनकर पुत्र राजितराम 02. संदीप सोनकर उर्फ सीटीबाज पुत्र त्रिलोकी सोनकर नि0गण प्रहलादगाँव दा0 भगवानपुर करिंगा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को हथियाबोझी पटना पुलिया थाना रूपईडीहा से समय 09.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को रवाना सदर न्यायालय बहराइच किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

  1. मलखान उर्फ बल्ला सोनकर पुत्र राजितराम
  2. संदीप सोनकर उर्फ सीटीबाज पुत्र त्रिलोकी सोनकर नि0गण प्रहलादगाँव दा0 भगवानपुर करिंगा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम

  1. उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह
  2. उ0नि0 रणविजय सिंह
  3. उ0नि0 जंगली प्रसाद
  4. का0 का0 सुनील कुमार
    थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed