शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी द्वारा शिया जामा मस्जिद में रोज़ा अफतार का आयोजन .
अपने आमाल को दुरुस्त करने का बेहतरीन महीना है रमज़ान उल मुबारक,,,, मौलाना आग़ा आबिद खां .,
देश व कौम की तरक्की , खुशहाली के लिए दुआ की गई
जौनपुर
शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी द्वारा आयोजित रोज़ा अफतार में नमाज़े मग़रेबैन मौलाना आग़ा आबिद खां ने नमाज़ पढ़ाई और मोमेनीन ने रोज़ा अफतार किया इस मौक़े पर एक मजलिस का आयोजन भी किया गया जिसमें मोमेनीन को सम्बोधित करते हुए हुज्जतुल इस्लाम मौलाना आग़ा आबिद खां ने कहा रमज़ानुल मुबारक मुसलमानों को बेहतरीन मौक़ा पेश करता है कि वोह अपने आमाल को दुरुस्त कर लें वोह बदनसीब मुसलमान है जो रमज़ान उल मुबारक की नेमतों,बरकतों को हासिल न कर सकें इस महीने में एक रोज़ेदार का हर अमल जो अल्लाह की ख़ुशनुदी हासिल करने के लिए होता है वोह सवाब में बढ़ोतरी कर देता है। इसलिए हम सबको माहे रमज़ान में ज़्यादा से ज़्यादा क़ुरान की तिलावत करना चाहिए और नेक आमाल अन्जाम देना चाहिए मजलिस की समाप्ति पर मोमेनीन ने शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी के दादा मरहूम शेख़ नुरूल हसन की मग़फेरत के लिए सूर ए फातेहा पढ़ा। और रोजेदारों ने देश व कौम की तरक्की एवं खुशहाली के लिए दुआ की रोज़ा अफतार में आए हुए सभी लोगों का आयोजक शेख अली मंज़र डेज़ी ने शुक्रिया अदा किया,,,



