जौनपुर
समाजसेवी शम्स तबरेज राजू रमजान माह के मुबारक महीने में ज़रूरतमंदों को राशन की कीट बाटी । शम्स तबरेज राजू जी का कहना है कि ऊपर वाले ने इस महीने को बहुत पाक और पाकीजा बनाया इस महीने में ज़रूरतमंदों की मदद करना इन्सानियत और सवाब का काम है । शम्स तबरेज राजू हर उस ज़रूरतमंदों के दरवाजे पहुंच कर उसको राशन की कीट पहुंचा रहे हैं


