उत्तर प्रदेश
एक्सक्लूसिव
क्लब
खेल जगत
देश
पुलिस प्रशासन
प्रतिभाएं
मनोरंजन
राजनीति
विदेश
वीडियो खबरें
शिक्षा जगत
समाजसेवी
सुख-दुःख
स्वास्थ्य
जौनपुर
तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज , जनक कुमारी इण्टर कॉलेज , मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज व सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज विजेता रहा व मोहम्मद हसन कॉलेज उप विजेता रहा । चयनित बच्चों को U , P, कॉलेज वाराणसी में मण्डलीय भाग लेने जाना है । प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने बच्चो को कहा कि आप सभी का लक्ष्य देश के लिए खेलना होना चाहिये ताकि आप अपने जनपद और देश का नाम रोशन करें । निर्णायक की भूमिका में राजीव सिंह ( बच्चा सिंह ) निखिल सिंह रहे । विद्यालय की तरफ से राजेश सिंह , कपिल देव सिंह अभिषेक सिंह , बद्रीनाथ सिंह , अम्बर सिंह , आदि लोग उपस्थित रहे ।

