मुंबई
भोजपुरी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतनेवाले खलनायक पप्पू यादव के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। खेसारीलाल यादव स्टार सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में शानदार निगेटिव भूमिका निभाने के लिए उन्हें ‘ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड-२०२३’ के बेस्ट विलेन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
बेस्ट विलेन का अवॉर्ड जीतने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सभी निर्माता-निर्देशकों और ज्यूरी मेंबर्स सहित आयोजक विजय पांडेय का आभार व्यक्त करने
वाले पप्पू यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहनेवाले हैं। रविकिशन की फिल्म ‘पंडित जी बताई न बियाह कब होई-२’ से अपने करियर की शुरुआत करनेवाले पप्पू यादव पवन सिंह, रितेश पांडे, अरविंद अकेला ‘कल्लू’, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारीलाल यादव के साथ काम कर चुके हैं।
उनको यह अवार्ड मिलने के बाद यह खबर जब उनके जिले में आयी तो लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । मूलरूप से मड़ियाहूं ब्लाक क्षेत्र के रहने वाले पप्पू यादव राजनैतिक परिवार से सम्बन्ध रखते हैं इनके बड़े भाई बाबा यादव जिला पंचायत सदस्य हैं तो पत्नी मड़ियाहूं ब्लाक प्रमुख ।छोटे गांव से निकल कर भोजपुरी सिनेमा में देश में अपना नाम करने के साथ ही जिले का भी नाम रौशन कर रहे हैं पप्पू यादव।