जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 127/23 धारा 376/506 भादवि 67 आईटी एक्ट व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रेमकान्त यादव पुत्र बाकेंलाल यादव निवासी मण्डवीवर उर्फ पचहटिया थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष को उसके घर मण्डवीवर उर्फ पचहटिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
प्रेमकान्त यादव पुत्र बाकेंलाल यादव निवासी मण्डवीवर उर्फ पचहटिया थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-127/23 धारा-376/506 भादवि 67 आईटी एक्ट व 3(2) V एससी/एसटी एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर।
गिरफ्तारी टीम-
1.उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद, थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.हे0का0 धनई प्रसाद, थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3.का0 सुजीत कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।
लाइन बाजार पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
