बहराइच
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा शराहुल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के निर्देशन में में वरि0उ0नि0 श्रुदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल व एसएसबी के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 13.01.2024 को समय 13.10 बजे भारत नेपाल सीमा स्तम्भ सं0- 651/2 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र रेलवे पानी की टंकी के पास से अभियुक्त बडेलाल पुत्र खेलावन सोनकर ग्राम निधि नगर पोखरा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को 90 सीसी नेपाली कर्णाली सोफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 026/2024 धारा 60,63 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
अभियुक का नाम पता-
1.बडेलाल पुत्र खेलावन सोनकर ग्राम निधि नगर पोखरा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम
पुलिस टीम का विवरण
01.वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह
- का0 रामवीर चौहान
03.का0 धर्मनाथ साहनी
04.का0 राहुल सिंह
SSB टीम का विवरण
01.HC मन्टू सिंह
02.का0 योगेश कुमार भारद्वाज
03.का0 राजीव कुमार राय
04.का0हटेला बेनू भाई SSB सीमा चौकी निबिया B सामवाय रुपईडीहा बहराइचप्रेस नोट
12 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
विवरण – पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक श्री शमशेर बहादुर सिंह के निर्देशन में में उप निरीक्षक रणविजय सिंह मय पुलिस बल द्वारा दिनांक 13.01.2024 को समय 17.45 बजे दौलतपुर पुलिया के पास से अभियुक्त प्रवेश सोनकर पुत्र राजकुमार सोनकर उम्र 19 वर्ष निवसी ग्राम जिगरिया दा0 रामपुर मुन्नापाठक थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को 12 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 027/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
अभियुक का नाम पता-
- प्रवेश सोनकर पुत्र राजकुमार सोनकर उम्र 19 वर्ष निवसी ग्राम जिगरिया दा0 रामपुर मुन्नापाठक थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम
- उप निरीक्षक रणविजय सिंह
- हे0का0 अशोक प्रजापति
03.का0 सुनील कुमार
04.का0 सोविन्द्र यादव