अयोध्या
एसटीएफ, एटीएस के कमांडो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,एंटी ड्रोन सिस्टम की रहेगी तैनाती।
सीसीटीवी कैमरों के जरिए रेड और यलो जोन की 24 घंटे हो रही है निगरानी।
सरयू नदी और उसके घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान तैनात।
अन्य जिलों से 100 से अधिक डिप्टी एसपी, 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर अयोध्या में तैनात ।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले पैरामिलिट्री फोर्स के 11 हज़ार जवान तैनात होंगे ।
वीआईपी सिक्योरिटी के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी ,40 एडिशनल एसपी, 82 डिप्टी एसपी ,90 इंस्पेक्टर ,1000 कांस्टेबल,चार कंपनी पीएसी तैनात होगी।
250 पुलिस गाइड भी तैनात किए गए ।
मकान और निजी दुकानों में लगे 1500 सीसीटीवी कैमरे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़े गए ।
यलो जोन में 10715 स्थान पर संदिग्धों की पहचान के लिए एआई बेस्ड स्क्रीन लगाई गई है।
एआई बेस्ड स्क्रीन आईटीएमएस से जुड़ी है।