• Tue. Oct 28th, 2025

    स्व जगदीश पटेल की तेरहवीं पर प्राविधिक शिक्षा एवं बाट माप कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उनके आवास पर श्रद्धाजलि अर्पित

    BySatyameva Jayate News

    Sep 19, 2024
    Share

    जौनपुर
    अपना दल के संस्थापक सदस्यो मे से एक थे स्व जगदीश पटेल -आशीष पटेल

    उन्होने कहा कि श्री जगदीश पटेल का योगदान पार्टी के लिए अपूर्णिय क्षति है जिसकी किसी भी कीमत पर भरपाई नहीं की जा सकती, आज उनको श्रदृधांजलि देते समय मेरी आंखे नम हैं।
    इसके उपरान्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया डाक बंगले पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होने का कि हमारी पार्टी ने शुरू से ही हर उस सुधार का समर्थन किया है जो जनहति में हो निशिचित तौर पर वन नेशन वन इलेक्शन से चीजें ठीक होंगी जो पूरे पांच सालतक चुनावी प्रक्रिया अलग अलग जगहों पर चलती रहती है उसपर रोक लगेगी और जो भी सरकार आएगी वो जनहीत के कामों को एकाग्रता से कर पाएंगीं प्रदेशमें फेक एनकाउंटर के सवाल पर उन्होने कहा की देश व प्रदेश में कानून का राज स्थापित होना चाहिए और कानून के राज को स्थापपित करने के लिए जो भी आवश्यक कार्यवाई है उसे समय समय पर करना चाहिए लेकिन इसमे एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि संविधान के तहत जो नियम है उन नियमों का और कानून का अनुपालन बति आवष्यक है उन्होने अपने विभाग में तकनीकी षिक्षा में गुण्वत्ता पूर्वक सुधार के लिए लगातार काम कर रहें और हमने चार नए इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण करा कर चालू करा दिया गया ह जिसमे जिसमे प्रतापगढ , मिर्जापुर, बस्ती और गोंडा शामिल हैं। और शिक्षा की गुण्वत्ता पर विषेश ध्यान दिया जा रहा हो इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया इस मौके पर मडियाहू की विधायक डॉ आर के पटेल जी पप्पू माली राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी जी जिला अध्यक्ष लाल बहादुर राजनाथ पटेल जी अनिल जायसवाल जी उदय पटेल जी ललई सरोज हरिहर पटेल जी सुनीता वर्मा जी डॉ मनीष यादव जी राय साहब मौर्य जी चंद्रशेखर पटेल जी मानसिंह पटेल जी जयदीप यादव जी डॉ नरेंद्र पटेल जी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed