जौनपुर





माँ दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीक़पुर में स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य वक्ता अंकित शुक्ला, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र प्रताप व विद्यालय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यवक्ता श्री अंकित शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वामी जी केवल एक संत ही नहीं बल्कि एक महान देशभक्त, दार्शनिक, वक्ता, विचारक, लेखक भी थे। 1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में जब उन्होंने भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया तो उनके विचारों से पूरी दुनिया उनकी ओर आकर्षित हुई। स्वामी जी का ओजपूर्ण विचार हमेशा से युवाओं को प्रेरित करते रहे है इसलिए साल 1985 में भारत सरकार ने स्वामी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाने का फ़ैसला किया।
अंत में उन्होंने ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया की आज युवा दिवस के मौक़े पर हम सभी न सिर्फ़ उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दें बल्कि हम उनके दिये ज्ञान, बातों, सीखों व चरित्र को अपने जीवन में उतारे।
अंत में विद्यालाय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि वो भविष्य में जिस भी छेत्र जाये हमेशा देश व समाज की चिंता अवश्य करे तभी जीवन सार्थक है। कार्यक्रम संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र व संसद भवन के सेंट्रल हाल में भाषण देने का गौरव प्राप्त कर चुके उद्देश्य सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा ग्यारह के छात्र-छात्रायें व शिक्षकगण उपस्थित रहे