• Sat. Jul 5th, 2025

अपना दल एस पार्टी की हुई मासिक बैठक राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने की बैठक

BySatyameva Jayate News

Mar 7, 2025
Share

जौनपुर

जिला कार्यालय वाजिदपुर में शुक्रवार को पार्टी की मासिक बैठक आयोजित हुई बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पार्टी की नीतियों को धरातल पर उतरना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा किसी भी पार्टी का संगठन ही सर्वोपरि होता है । कोई भी पार्टी तभी मजबूत होती है जब उसकी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की पहुंच आम जनता तक होती है। उन्होंने बताया कि पार्टी की मुखिया व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जाति -धर्म आदि मतभेदों से ऊपर उठकर दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही हैं। बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हर तबके के हक की लड़ाई लड़कर सबके अधिकार दिलाने का काम कर रही हैं।राष्ट्रीय सचिव ने बूथ स्तर पर संगठन में मजबूती लाने के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स दिए। 2026 के आगामी जिला पंचायत के चुनाव को उन्होंने पार्टी के लिए कसौटी बताया। पप्पू माली ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी तभी दावेदारी मजबूती के साथ कर सकती है जब हम जनपद में कम से कम 25 से 30 जिला पंचायत सदस्य अपना दल पार्टी का होगा पप्पू माली को वाराणसी कैंट विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा प्रभारी के सहयोग से बूथ को मजबूत बनाने की दृष्टिकोण से कई पदाधिकारी के नाम की घोषणा किया और आगामी माह में होने वाले कार्यक्रम की घोषणा किया 13 मार्च को बाबू सिंह दयाल सिंह चौरसिया जीके जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक विधानसभा स्तर कार्यक्रम किया जाएगा2 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक शाहजहांपुर में जनपद में मनाया जाएगा संचालन जिला महासचिव उदयभान पटेल ने किया। मौके पर रामसुंदर पटेल, लालचंद पाल , सोमनाथ पटेल, सुशील सिंह, योगी सुरेंद्रनाथ बिंद, शारदा प्रसाद पटेल, सत्येंद्र सिंह, बजरंगी पटेल, सूरज पटेल, कृपा शंकर पटेल,हरिहर प्रसाद पटेल, अनिल मौर्य, राज नारायण पटेल, राकेश पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed