• Sat. Jul 5th, 2025

नगर पंचायत कजगांव में उलट कर रखा गया डस्टबिन।

BySatyameva Jayate News

Mar 7, 2025
Share

नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा लीन!

    जौनपुर। जिले के नगर पंचायत कजगांव के द्वारा कूड़े-कचरों फेंकने के लिए जगह-जगह डस्टबिन रखवाया गया।उलट कर रखे डस्टबिन को लेकर लोगों में चर्चा बना हुआ है। जहां एक तरफ सरकार के द्वारा नगर पंचायतों को स्वच्छ रखने के लिए नगर पंचायतों में जगह-जगह डस्टबिन रखवाये गये हैं वहीं नगर पंचायत का उलटकर रखवाया गया डस्टबिन रास्ते से गुजरने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बता दें कि एक तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी यह दावा करते है कि कजगांव नगर पंचायत में साफ-सफाई समय-समय से होती है। इसके बावजूद देखा जा रहा था कि नगर पंचायत द्वारा कचरा फेंकने वाले डस्टबिन को ही उलट कर रखवा दिया गया। नगरवासियों ने बताया कि यह डस्टबिन काफी दिनों से उलट कर रखा गया है। यह नगर पंचायत पूरी तरह से स्वच्छ भारत मिशन योजना पर पलीता लगा रहा है। इस प्रकार का कारनामा देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पूरी तरह से कुम्भ कर्णी निद्रा में लीन पड़े हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed