इस अवसर पर मंत्री ने आम जनमानस को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि विभूतियों की कुर्बानी को हम कभी नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम 75वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं देश को आगे ले जाने में इस देश के वैज्ञानिक, इंजीनियर, किसान, सैनिको व प्रत्येक नागरिक का हाथ है।
उन्होंने इस अवसर पर जौनपुर पुलिस लाइन परिसर में ध्वजा रोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी भी दिया। राज्यमंत्री जी के द्वारा
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों नें विभिन्न राष्ट्रवादी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर माननीय विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी जौनपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

