मौला अली अलैहिस्सलाम के मानने वालों को मेहनती, ईमानदार और तालीमयाफ्ता (शिक्षित) होना चाहिए मौलाना महफुज़ुल हसन खां
जौनपुर
हज़रत अली अलैहिस्सलाम की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के सिलसिले से आज शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में बाद नमाज़े जुमा जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के ज़ेरे इन्तेज़ाम महफ़िल का आयोजन किया गया महफ़िल में उपस्थित(हाज़िर) मोमेनीन को ख़ेताब करते हुए इमामे जुमा शहर जौनपुर व प्रिन्सिपल जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर मौलाना महफुज़ुल हसन खां साहब ने कहा कि हज़रत अली अलैहिस्सलाम के मानने वालों को मेहनती होना चाहिए हज़रत अली अलैहिस्सलाम दुनिया के तमाम इन्सानों के लिए आईडियल हैं उनके पैग़ाम का अनुसरण (पैरवी) मौजूदा समाज के लिए वैसी ही ज़रूरी है ,जैसे गुज़रे हुए ज़माने में उनकी पैरवी करने वालों के लिए ज़रूरी थी उनकी पैरवी करके लोगों की दुनिया और आख़ेरत संवर जाती है। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) ने उनके ज़िक्र को इबादत क़रार दिया है हज़रत अली अलैहिस्सलाम 13 रजब 30 आमुलफील 600 ईस्वी बरोज़ जुमा ख़ाना ए काबा मक्का में पैदा हुए हज़रत अली अलैहिस्सलाम के अलावा दुनिया के किसी इन्सान को ये फज़ीलत नहीं हासिल हुई कि वोह ख़ाना ए काबा में पैदा हो इस फज़ीलत में मौला अली के अलावा कोई नहीं है मौला अली अलैहिस्सलाम की विलादत के सिलसिले की मुन्क़ीद इस महफिल में देशवासियों को यौमे जम्हूरिया (गणतंत्र दिवस) 26 जनवरी की भी मुबारकबाद इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां एवं जामा मस्जिद के मुतवल्ली, प्रबंधक समाजसेवी शेख़ अली मंज़र डेज़ी व तमाम मेम्बरान वक्फ शिया जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी ने दी ,और देश में अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ की गई । महफ़िल में मोहम्मद अब्बास, आले हसन, साजिद हसन, मुमताज़ हैदर ज़ैदी, राशिद अली खां रन्नवी, अनवर जौनपुरी, तालिब रज़ा शकील एडवोकेट, मोहम्मद शफी, इश्तेयाक़ हुसैन कर्बलाई ने क़सीदा पढ़कर हज़रत अली अलैहिस्सलाम को नज़राना ए अक़ीदत पेश किया ,महफ़िल की निज़ामत (संचालन) सैय्यद असलम नक़्वी ने किया महफ़िल में सैय्यद क़ासिम सईद वास्ती , सैय्यद मेराज हैदर, सैय्यद ज़ाकीर नसीम वास्ती, डाक्टर हाशिम खान, नासिर रज़ा गुड्डू इत्यादि के अलावा काफी तादाद में मोमेनीन मौजूद थे।