जौनपुर
आज सदर विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला मियांपुर में अपने वंचित समाज के बंधु-बांधवों को कंबल वितरण खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा किया गया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जो भी योजनाओं चल रही उसका लाभ समाज पिछड़े, वंचित लोगों को मिल रहा हैं। हमारी सरकार में समाज निचले पायदान में रहने वालों का तेजी से सुधार हुआ है चाहे वो पक्का मकान हो, शौचालय हो , गैस सिलेंडर हो और भी सुविधाओ का भी लाभ लोगो को मिल रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव मिश्र जी, पूर्व विधायक श्री बाँकेलाल सोनकर जी एवं नगर दक्षिणी के अध्यक्ष डॉ. कमलेश निषाद, अमित श्रीवास्तव, अजय सिंह जी एवं मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव जी व अन्य लोग उपस्थित रहे।