जौनपुर
जनपद न्यायलय (दीवानी) जौनपुर के परिसर में अधिवक्ताओं के चैंबर(छप्पर) में लगीआग लोगो ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी अविलंब फायर स्टेशन चौकियां से FSO नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में यूनिट के साथ यह मौके पर पहुंचे ,अत्यंत त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को मात्र 3चैंबरों/छप्परों तक ही सीमित करते हुए,आगे फैलने से रोकते हुए आग को नियंत्रित कर पूर्ण रूप से बुझा लिया मौके पर एडीजे (द्वितीय) रंजीत कुमार द्वारा फायर यूनिट के कार्य और रेस्पॉन्स टाइम की अत्यंत सराहना की गई।FSO द्विवेदी ने बताया की आग लगने का प्रथम कारण शार्ट सर्किट चैम्बर मे लगे बिजली के बोर्ड या पंखे से कही चिगारी नकली और आग लग गयी बाकी जांच की जा रही है



