लखनऊ।
बाहुबली पूर्व विधायक पवन पांडे के तीन सहयोगी गिरफ्तार।
ज़मीन की धोखाधड़ी,जालसाजी, साज़िश में हुई गिरफ्तारी।
एसटीएफ ने लखनऊ के संतोष मिश्रा,अंबेडकर नगर के अजय त्रिपाठी,जगराम यादव को किया गिरफ्तार।
संतोष पर आर्यसमाज मंदिर से बैकडेट में शादी का सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप।
अजय त्रिपाठी और जगराम यादव पर ज़मीन के कागज़ात के लिए जालसाज़ी का आरोप।
अंबेडकर नगर में करोड़ों की ज़मीन की जालसाजी में हुई गिरफ्तारी।
हाईकोर्ट के आदेश पर एसटीएफ कर रही है मामले की विवेचना।
इसी मामले में पूर्व विधायक पवन पांडे की हुई थी गिरफ्तारी।
एसटीएफ ने तीनों को गिरफ्तार कर अंबेडकर नगर कोर्ट में किया पेश।
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल।
जानिए STF ने किस बाहुबली पूर्व विधायक के तीन सहयोगियों को किया गिरफ्तार
