• Sun. Jul 6th, 2025
Share

बदलापुर भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने विधानसभा में क्षेत्र के विकास के लिए सदन में अपनी बात कही।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र 2023 24 में अपनी बात को रखते हुए बदलापुर विधानसभा में हुए विकास कार्यो से सदन को अवगत कराया एवं बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांग बक्शा लोहिंदा बंधवा मार्ग और मिरसादपुर कलिंजरा तेजीबाजार कंधी मछलीशहर मार्ग व सिंगरामऊ लालगंज गौरामाफी मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य किए जाने, भलुआही बदलापुर में रेलवे ओवरब्रिज के जल्द निर्माण प्रारंभ करने, बदलापुर विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर व महराजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ व लेदुका का उच्चीकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी किए जाने, नगर पंचायत बदलापुर अंतर्गत नहर को पक्की किए जाने व सीवरेज एसटीपी प्लांट का निर्माण किए जाने, बाबूगंज और रामनगर में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण किए जाने, बदलापुर में सीओ का आवास, नव सृजित थाना तेजीबाजार के प्रभावी संचालन हेतु स्थायी भवन का निर्माण व मुंगराबादशाहपुर थाने का जिसका आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया है उसे पूर्ण किए जाने की मांग को सदन के समक्ष रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed