• Sun. Oct 26th, 2025
    Share

    पूर्व सांसद व जेडीयू महासचिव धनंजय सिंह ने धर्मशाला निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

    प्रतापगंज के संकटमोचन मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फावड़ा से खुदाई कर रखी नींव की ईंट

    गुलजारगंज बाजार में बने नवनिर्मित श्रीराम जानकी मंदिर में स्थापित होने वाले मूर्तियों पर किया दुग्धाभिषेक

    पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने
    प्रतापगंज बाजार में स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में भब्य धर्मशाला निर्माण हेतु वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन किया। उन्होंने अपने हाथों से पांच फावड़ा मारकर खोदे गए गड्डा में नींव की ईंट रखी। पूर्व सांसद ने धर्मशाला निर्माण में बढ़ चढ़कर सहयोग देने की बात कही।

    मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण की मांग वर्षो से किया जा रहा था। पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि मंदिर आस्था के केंद्र होते है। धर्मशाला का निर्माण हो जाने से आस- पास के इलाके के लोगो को भी छोटे कार्य कराने में सुविधा मिलेगी।धर्मशाला निर्माण हो जाने से पूजन – अर्चन करने के लिए आ रहे साधु- संतों को ठहरने की सुविधा हो जाएगी।
    साथ ही बाजारवासियों को भी राहत मिलेगी। निर्माण समिति के अध्यक्ष गुड्डू जायसवाल, दिनेश जायसवाल चफनू व अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में सोमवार देर शाम मौनीबाबा मंदिर के पुजारी दर्शनदास महाराज के नेतृत्व में पूरे विधि विधान से पूर्व सांसद ने भूमिपूजन कर धर्मशाला की आधारशिला रखी। पूर्व सांसद ने गांव के प्रधान राजेश कुमार बिल्लू से मंदिर में अन्य समस्याओं पर भी चर्चा कर उसके निदान का आश्वासन दिया।

    इस मौके पर आनन्द जायसवाल, भरत जायसवाल, चंदन जायसवाल, अनिल सेठ, विजय सेठ, विनोद सिंह, चन्द्रसेन सिंह, मुन्नासेठ, अवधेश सेठ,आनन्द जायसवाल सहित भारी संख्या में बाजारवासी मौजूद रहे। संचालन डा. वीके शर्मा ने किया।
    वहां से वे सीधे गुलजारगंज बाजार में नवनिर्मित श्रीराम जानकी मंदिर में पहुंचे। वहां स्थापित हेतु आये मूर्तियों का मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक किया। मुख्य यजमान अशोक उमर वैश्य व अच्छे लाल हलवाई ने पूर्व सांसद को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed