• Tue. Dec 24th, 2024

जौनपुर शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने 5 साल पूरे होने पर कर्मचारियों को उपहार में दिया अंग वस्त्र

BySatyameva Jayate News

Nov 30, 2022
Share

शाहगंज नगर पालिका परिषद की चेयरमैन गीता जायसवाल ने बुधवार को अपने कार्यकाल के 5 वर्ष पूरे होने पर कर्मचारियों को अंगवस्त्र उपहार में दिया । पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों के साथ मिलकर नगरपालिका के समस्त कर्मचारियों को साड़ी व टीशर्ट वितरित किया ।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पूरे 5 कार्यकाल में जिस तरह से नगर पालिका बोर्ड के सदस्य सभासदों और कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष का सहयोग किया, उसके लिए आजीवन आभारी रहेंगे । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने ऐतिहासिक सहयोग किया । अपनी जान की परवाह किए बिना घर से निकले और नगरपालिका के माध्यम से पूरे नगर को अपनी सेवाएं दी । सभासद अर्पित जायसवाल, कृष्ण कांत सोनी, गणेश चौहान आदि सभासदों ने भी 5 साल के अपने खट्टे मीठे अनुभव सभी से साझा किये ।

नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने सभी कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि कर्मियों ने मिलकर कार्य किया जिसका लाभ सभी नगर वासियों को मिला । चाहे विद्युत संबंधी कार्य हों या जलकल संबंधी समस्या, हर क्षेत्र में सभी का पूर्ण सहयोग मिला ।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी सुरेश मौर्य, वरिष्ठ लिपिक श्री राम शुक्ला, लिपिक अवधेश, अजय सोनकर, अमित शर्मा, एखलाक, फिरोज, संदीप अजय सोनकर, सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *