पूर्वांचल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों को मिला कलर बेल्ट व प्रमाण पत्र
नगर के परमानतपुर में स्थित जय माता दी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में फर्स्ट पूर्वाचल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन हुआ जहां भाग लिए खिलाड़ियों को कलर बेल्ट एवं प्रमाण पत्र मिला। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल एवं विशिष्ट अतिथि नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा रहे जिनके साथ असिस्टेंट रविकान्त भी उपस्थित रहे। इस दौरान जौनपुर ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, महिला प्रशिक्षक शिवाली सिंह के अलावा अन्य प्रशिक्षक अमन दबरावान, मनोज कुमार, जय माता दी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रवि सोनकर भी रहे जिन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अरविंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को कलर बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।