नवनिर्वाचित चेयरमैन फिरोज खान सहित सभी सभासदों को दिलायी गयी शपथ
नवसृजित नगर पंचायत कजगांव के गोल कोठी के मैदान पर हुआ आयोजन
क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य: फिरोज खान
कजगांव, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फिरोज खान व 12 सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां नगर पंचायत अध्यक्ष को अतिरिक्त उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी 12 सदस्यों को नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में हजारों लोग मौजूद रहे।