आज दिनांक 08/09/2023 को टी डी इंटर कॉलेज जौनपुर में संपन्न हुई, बालक वर्ग में ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदयालगंज, मो हसन इंटर कॉलेज जौनपुर, टी डी इंटर कॉलेज जौनपुर तथा बालिका वर्ग में टी डी इंटर कालेज तथा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया,जिसमे सीनियर बालिका वर्ग में टी , डी, इण्टर कॉलेज विजेता और महा राणाप्रताप उपविजेता रहा वही बालक वर्ग में महाराणा प्रताप विजेता रहा और टी, डी, इण्टर कॉलेज उपविजेता रहा , जूनियर में बालक वर्ग में टी, डी, इण्टर कॉलेज विजेता और महाराणा प्रताप उपविजेता रहा ।प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह जी ने खिलाड़ियों से परिचय पत्र कर सभी को आशीर्वाद दिया । निर्णायक की भूमिका में राजीव सिंह टी डी कॉलेज, निखिल सिंह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सोमेश कुमार गुप्ता ग्रामोदय इंटर कॉलेज रहे, टी डी इंटर कॉलेज से रमेश चंद्र सिंह, राजेश सिंह, अंबर सिंह आदि ने महती भूमिका निभाई, जिला क्रीड़ा सचिव हृदय कुमार सिंह से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
