गोमती नदी पर बने शास्त्रीपुल के तरफ का एक हिस्सा टूटा रेलिंग टूटकर धसा
प्रयागराज आजमगढ़ को जोडने वाला शास्त्रीपुल पुल का एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त हुआ
जौनपुर आजमगढ़ को जाने वाला शास्त्रीपुल जो कि गोमती नदी पर बना है आज अचानक एक तरफ की सीमेंट से बनी रेलिंग टूट गयी पुल के किनारे बने पटरी भी धंस गयी जिससे वहा से आने जाने वालो मे हडकंप मंच गया ।शास्त्रीपुल के हिस्सा टूटने व रेलिंग टूटने से खतरनाक हो गया ।इसकी सूचना जब सिपाह पुलिस को लगी तो वह उतने क्षेत्र को बैरीकेडिंग कर दिये है लेकिन इस पुल पर भारी ट्रक ट्रेलर आजमगढ़ शाहगज जाते है तथा बारिश मे इस पुल पर पानी भरा रहता है हर पीलर के बीच मे गढ्ढा रहता है ।प्रयागराज से लेकर गोरखपुर तक इसी पुल से बसे लोग सफर करते है इस पुल पर कभी भी सेतु निगम का ध्यान नही पडा ।