• Sun. Oct 26th, 2025
    Share

    आशीष श्रीवास्तव के पी सी एस बनने पर संगत पंगत ने किया सम्मानित

    बेसिक शिक्षा जौनपुर के पूर्व डी सी आशीष कुमार श्रीवास्तव को पी सी एस 2021 में चयन पर पर आज संगत पंगत जौनपुर द्वारा एक सादे स्वागत समारोह में स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेट कर जोरदार माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने किया संचालन जिला महामंत्री सुलभ श्रीवास्तव ने किया।
    स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए संगत पंगत के संरक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता क्रिमिनल ने कहा कि आज कायस्थ समाज के बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है तभी रोजी रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा कि आशीष जी नौकरी करते हुए भी एक सफलता प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया।
    इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव गुलगुल भइया ने कहा कि आशीष जी ने जौनपुर का नाम देश प्रदेश में रोशन किया जो गर्व की बात है आशीष जी सुरु से ही दीनदुखियों की मदद व सेवा करते थे आज उन्हीं दुवाओ का फल प्राप्त हुआ है
    संगत पंगत के प्रदेश सहसंयोजक राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि आशीष जी के पी सी एस बनने से समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है इनसे प्रेरणा लेकर लोग आगे आएंगे।
    जिलाध्यक्ष संगत पंगत पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने कहा कि संगत पंगत समाज के सुखदुःख का साथी हैं आज अपने बीच के आशीष जी को सम्मानित करने पर गर्व महसूस हो रहा है।
    अपने स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त पी सी एस अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश व समाज की सेवा ईमानदारी पूर्वक करूँगा जिस भी क्षेत्र में शासन जिम्मेदारी सौपेगी उसे निष्ठापूर्वक पूरा करने का प्रयास करूंगा ।
    कार्यक्रम संयोजक व संगत पंगत के जिला उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू ने कहा कि आशीष भइया खूब प्रगति करे व मुहल्ले व नगर का नाम देश भर में रोशन करे यही कामना है
    उक्त अवशर पर संगत पंगत के संरक्षकगण ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव पत्रकार, संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ADGC,,संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट कलेक्ट्रेट,प्रशांत पंकज श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता, राकेश श्रीवास्तव,डॉ विवेक श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव,गोल्डी श्रीवास्तव,सन्नी श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव,अनीश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अजीत अस्थाना, वैभव श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव,भाजपा नेता दीपक मिश्रा दीपू, समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    जेसीज चौराहा जब बना अमरावती चौराहा बेहतरीन सजावट व मजबूत पत्थरो से बना चौराहा

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed