देश को मजबूत बनाने मे मिसाइल मैन का अहम योगदान -मुख्य अतिथि ज़फ़र सरेशवाला
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में मिसाइल मैन की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी भी छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाई गई
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती के अवसर पर सैन्य विज्ञान विभाग के द्वारा दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया (संगोष्ठी विषय-डा एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों के भारत में रंग भरती मोदी सरकार) पर आज प्रथम दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने किया एवं मुख्य अतिथि पूर्व चांसलर, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय,हैदराबाद जफर सरेशवाला जी रहे विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ रेहान अख्तर एवं डॉ शहजाद अली एवंम अतिथि समाजसेवी जितेंद्र यादव रहे
मंचासीन अतिथियों का स्वागत बुक एवं पुष्प देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया
स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने कहा मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ऐसी छवि जफर सरेशवाला जी में नजर आती है क्योंकि समाज एवं देश को आगे ले जाने की सोच के साथ व पूरे देश में कार्य कर रहे हैं
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में हमें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के आदर्शों एवं कार्यों को हमेशा याद रखना चाहिए और उन्होंने समाज को किस तरह से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी हैं उस पर भी रौशनी डालनी चाहिए एपीजे अब्दुल कलाम ने मिसाइल बना कर देश को सशक्त एवं मजबूत बनाया एवं विश्व स्तर में देश की पहचान बनाई
विशिष्ट अतिथि रेहान अख्तर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही हम सब को शिखर तक पहुंचने में मददगार होती है
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जी ने कहा कि गरीब परिवार से निकलकर देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ पद पर विराजमान हुए उन्होंने अनेकों मिसाइलें बनाई एवंम देश को देश को मजबूत एवं सशक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई
मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान एवं अन्य विषयों पर प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई जिसको देखकर मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की
इस मौके पर संगोष्ठी समन्वयक डॉ शहनवाज खान,प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर,समाजसेवी शाकिर रज़ा,डॉ कमरूद्दीन शेख, डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ नीलेश सिंह,डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ अमजद सिद्दीकी,डॉ विवेक विक्रम,डॉ सिकन्दर,डॉ नावाल अहमद,डॉ शाहिद अलीम, सलमान शेख, प्रवीण यादव एवंम मोहम्मद हसन ग्रुप आफ कॉलेजेज परिवार के सभी प्रवक्तागण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन शिल्पी सेठ एवंम डॉ अजय सिंह ने किया