आज पुलिस लाइन जौनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर
अजय साहनी द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर समस्त अधिकारी कर्मचारीगणों को सत्य एवं अहिंसा की शपथ दिलाई गई एवं गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, डां संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर,श्री कुलदीप गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक लाइन जौनपुर, श्री अनुपम सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।