• Mon. Dec 23rd, 2024
Share

यातायात पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

दर्जनों दुकानदारो व हास्पिटलो को टी आई ने दी नोटिस

सडको के किनारे बेतरतीब लगाने वाले वाहन स्वामी भी हो जाये होशियार हो सकती है कार्यवाही।

शहर मे लग रहे जाम को लेकर यातायात विभाग की टीम ने आज दर्जनों दुकानदारो व हास्पिटलो को नोटिस जारी की है जहा पार्किंग नही है और है भी तो उनके पार्किंग स्थलों पर वाहनो को खडा नही किया जा रहा है ।नवरात्र का दिन चल रहा है बाजारों मे भीडभाड बढ गयी है माता के दर्शन के लिए लोग पंडालो मे जा रहे है ।नगर मे दुकानदारों व प्रतिष्ठानो के मालिकों द्वारा पार्किंग स्थल न होने के कारण ग्राहक हो या आम ब्यक्ति वह.अपनी मोटरसाइकिलो व कारो को सडक के साइड मे लगा देते है जिससे आने जाने वाले राहगीरों व अन्य वाहनो को दिक्कत होती है जिससे जाम भी लग जाता है ।आज उसी क्रम मे टी आई जी डी शुक्ला ने अपने हमराहीयो के साथ पालिटेक्निक चौराहे से लेकर न्ईगंज तथा पालिटेक्निक चौराहे से रूहट्टा रोड पर जिनके द्वारा जाम होता है उन सभी को नोटिस थमा दी है ।नोटिस पाने वालो मे शंकर आई हास्पिटल .सतीश गुप्ता त्रिरूपति टाइल्स .अमितकुमार इन्जीनियरिग कम्पनी .अमित सोनकर.भरत यादव JMV आटो .राजेश कुमार .साई हास्पिटल सहित लोगो को टी आई जी डी शुक्ला ने नोटिस जारी की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *