• Sun. Jul 6th, 2025
Share

नानक पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं को देगा पचास प्रतिशत छूट, तीन भाइयों एक रहेगी फीस माफ।

एकमुश्त फीस जमा करने मिलेगी रियायत,नीति तहत नानक पब्लिक स्कूल 25 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देना
दाखिला लिए हाईस्कूल टॉपरों का प्रवेश निशुल्क होगा जबकि एकमुश्त जमा करने पर अभिभावकों रिवायत यह उदघोषणा स्कूल के चेयरमैन सरदार मनमोहन सिंह रविवार को हरबसपुर, फूलपुर स्थित विद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता किया।

उन्होंने आ बताया कि ग्रामीणांचल का एकमात्र विद्यालय जहां नई शिक्षा तहत छात्र-छात्राओं उच्च शिक्षा शिक्षक द्वारा प्रदान किया है। वर्ष 2023 सभी कक्षाओं लिए शुरू इसके लिए मार्च प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी

डेढ़ की होगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने अभ्यर्थियों को सुबह बजे तक पहुंचना तत्पश्चात बजे परीक्षा होगी। इस परीक्षा में लेने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 80% अंक पाने वाले 25 अभ्यर्थियों ही उपरोक्त सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया हमारे स्कूल कक्षा से 11वीं इंडोर म्यूजिक एवं डांस क्लास तथा पांच तक बच्चों के लिए की सुविधा निःशुल्क है। किसी भी के छात्र-छात्राएं सायंकाल तीन चार तक ट्यूशन सकते विशेष सुविधाएं, गुणवत्ता परक संस्कारयुक्त शिक्षा स्कूल की मद्देनजर स्कूल उदघाटन देश के महान वैज्ञानिक, डीएनए जनक एवं बीएचयू पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर स्व.लालजी सिंह कर कमलों द्वारा कराया विशाल भवन भव्य प्रागण स्कूल में डिजिटल क्लास शुद्ध पेयजल कोविट बाद मंदी से होनहार गरीबों शिक्षा से वंचित रह इसके लिए स्कूल मैनेजमेन्ट तरह से संकल्प इस अवसर पर मैनेजर कौर, तरनजीत प्रिंसिपल डॉक्टर एस पी दूबे, आनन्द पान्डेय, प्रभुज्योत सिंह,बीपी यादव समेत स्कूल सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed