• Sun. Jul 6th, 2025
Share

प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभागी किये गये सम्मानित

स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया

कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के टेस्ट में श्रद्धा मौर्या प्रथम, सुषमा यादव द्वितीय, आँचल मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 से 5 के टेस्ट में करीना गौतम प्रथम, आलोक यादव द्वितीय, निशि गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार से अंकित कुमार, पवन पाल, रंजना यादव, वंदना गौतम को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि आने वाले समय में आप लोग और मेहनत करके नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में प्रवेश लीजिए जिससे आप लोग का भविष्य और सुनहरा हो सके। इस भौतिक वादी युग में निःस्वार्थ भाव से इस तरीके का कार्य करना बहुत ही बड़ी बात है। संस्थान के संचालक नितेश यादव के इस कार्य की तारीफ करते हुए श्री सिंह कहा कि लॉक डाउन से अनवरत बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य बहुत बड़ी बात है। संस्थान के लिए हरसंभव मदद के लिए आश्वासन भी दिया। नितेश यादव ने मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दीपक, कुलदीप, हैप्पी, रोहित, छोटू, योगेंद्र, चरन, दीपेंद्र, विनोद, किशन, सुरेश, मनोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed