• Sun. Jul 6th, 2025
Share

जौनपुर -प्रयागराज मार्ग पर नईगंज रेलवे क्रासिंग पर 4 लेन की उपरगामी सेतु के निर्माण के उत्तर प्रदेश शासन वित्तीय स्वीकृति मिली

खेल एवम युवा कल्याण राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव जी ने कहा इस उपरगामी सेतु के निर्माण से जनपद वाशियो को जाम के समस्या से निजात मिलेगी ।

इसके निर्माण के लिए केद्रीय मन्त्री माननीय नितीन गडकरी से व उत्तर प्रदेश सरकार लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से कई बार मिला

इसके परिप्रेक्ष्य में 27 फरवरी 2023 उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव राजकुमार का एक पत्र प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को इस आशय के साथ भेजा गया कि जनपद जौनपुर में जफराबाद-जौनपुर-लखनऊ रेल सेक्शन के किमी – 830/9-10 जौनपुर (सिटी यार्ड ) उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या -09पर रा0मा0सं0 -231 के किमी0 169.10 पर 04 लेंन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत रु0 9222.84 लाख (बानवे करोड़ बाईस लाख चौरासी हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2022 -23 में कुल रु0 1567 .00 लाख (पंद्रह करोड़ सरसठ लाख मात्र ) व्यय हेतु अवमुक्त किया गया है

इस उपरिगामी सेतु के निर्माण से जनपद वाशियो को घण्टो जाम की समस्या से निजात मिलेगा ।
इसके निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री माननीय नितिन गडकरी व लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को बहुत बहुत आभार

उक्त आशय की जानकारी खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed