रोटरी क्लब के सौजन्य से आज सिपाह के बागे अरब के मदरसा में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें जिले के माने जाने डाक्टरों ने प्रतिभाग किया अपनी पूरी टीम के साथ इस स्वास्थ्य मेरे में अपना योगदान दिया। रोटरी क्लब के माध्यम से मेडिकल कैम्प में वरिष्ठ डाक्टर अरूण मिश्रा, डाक्टर जाफरी, डाक्टर संजय कुमार सिंह कमला हास्पिटल , डाक्टर शशि प्रताप सिंह शिवाय न्यूरो हास्पिटल, डाक्टर अन्जू आशिर्वाद हास्पिटल , डाक्टर सिन्हा , डाक्टर शैलेश सिंह होम्योपैथिक , डाक्टर बृजेश कुमार नाक कान गला स्पेशलिस्ट सहित हर रोग के डाक्टर मौजूद रहे । कार्यक्रम के संयोजक अमित गुप्ता राजाराम एंड संन्स की तरफ से यह कैम्प लगाया गया ।इस मेडिकल कैम्प में भारी संख्या में मरीजों ने डाक्टरो को दिखाकर इसका लाभ लिया । मरीजों को दवाएं व खून की जांच फ्री में दिया गया ।इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष गुप्ता जी व अमित पान्डेय सहित उनकी पूरी टीम ने अपना पुरा सहयोग






