जब पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे ।





एस पी डा अजयपाल शर्मा के निर्देशन में आज पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण करने के लिए मार्क डील किया गया
जहां एक तरफ दंगाई थे दूसरी तरफ जिले की पुलिस फोर्स जो कि अपने पुरे लाल लश्कर के साथ उनको नियंत्रित करने में लगी रही दंगाईयो को रोकने के लिए आंसू गैस ,हवाई फायरिंग तथा फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार की गयी ।दंगा को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की जिसमें घायल लोगों को एम्बुलेंस द्वारा हास्पिटल ले जाया गया ।यह रिहर्सल जिले में अगर ऐसी परिस्थिति बनती है तो उससे कैसे निपटा जाये ।इस मौके पर एडिशन एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी होली व शबे बारात को लेकर यह रिहर्सल किया गया इसमें जिले के सभी सी ओ व आर आई अनुपम सिंह ,उपनिरीक्षक अचिंत कुमार व पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।