प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला व समस्त उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता, हेलमेट, सीट बेल्ट, सड़क पर अवैध रुप से खड़े वाहनो के पार्किंग, मदिरापान करके वाहन ना चलाने के संबंध में लोगों को जेसीज चौराहों पर जागरूक किया गया

जिसमें करीब डेढ़ सौ चालक परिचालक मौजूद रहे एवं चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही भी किया गया ।
यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-
संपूर्ण चालानः- 206
संपूर्ण राजस्वः- 2,25,000/रु0
सीज किए गए वाहनः- 03