सराहनीय कार्यों के लिए जौनपुर जेल अधीक्षक एस के पांडेय को किया जायेगा सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर महानिदेशक कारागार के प्रशंसा-पत्र व पदक से नवाजे जाएंगे जेल अधीक्षक जौनपुर एस. के. पाण्डेय
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपने सराहनीय सेवाओं के लिए जेल अधीक्षक जौनपुर को महानिदेशक कारागार प्रशंसा पत्र व पदक से सम्मानित करेगें । प्रदेश के मात्र चार जेल अधीक्षकों को इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहते हुए प्रशंसा पत्र व पदक से नवाजा जा रहा है । जौनपुर के जेल अधीक्षक एस.के पांडेय भी इनमें से एक हैं ।
बता दें कि जौनपुर जिला कारागार प्रदेश की अति संवेदनशील कारागार है । जेल अधीक्षक श्री पाण्डेय ने अथक परिश्रम एवं मनोयोग से बन्दियों का मानसिक , नैतिकव आध्यात्मिक विकास किया है । उच्च गुणवत्ता के मानक के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराते हुए उन्हें ध्यान , योग , प्राणायाम व क्रीडा हेतु सदैव प्रोत्साहित किया है । इनके मानसिक अवषाद का कम कल के लिए समय – समय पर सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम कराते रहते हैं , जिनसे वा हमें में नैविक उर्जा का संचार हो रहा है । पंच दिवसीय राम कथा आचार्य दिलीप कृष्ण भारद्वाज द्वारा सकुशल। सम्पन्न कराई गई ।