लाइन बाजार एस एच चो आदेश त्यागी के नेतृत्व में आज रविवार को पूरे थाने की साफ-सफाई की गयी ।
थाना प्रभारी आदेश त्यागी सहित सभी दरोगा सिपाही व महिला पुलिसकर्मीयो ने थाने को स्वच्छ बनाने में आज श्रम दान किया । थाना के अन्दर से लेकर बाहर तक हर जगह सफाई अभियान चलाया गया ।थाने सभी असलहों की सफाई की गयी तथा अब थाने में बाहर ही वाहन खड़े होंगे सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई गयी और आफिस व दक्षिणी तरफ गेट लगाया गया है ।इस मामले में आदेश त्यागी SHO लाइन बाजार ने बताया की आज रविवार होने की वजह से बैंकों की छुट्टी थी ड्यूटी कम थी जो भी पुलिसकर्मी थाने पर थे सभी ने श्रमदान किया आगे भी इस तरह का अभियान चलता रहेगा


