उत्तर प्रदेश सरकार की खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज कई परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया
उन परियोजनाओं में प्रमुख रूप से
◆मोहल्ला धरनीधरपुर में शानू इलेक्ट्रिक की दुकान से साहब लाल मौर्य के प्लॉट से होते हुए राधेश्याम मौर्य के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण का शिलान्यास।
◆मोहल्ला हरईपुर में सभाजीत पांडेय के मकान से रणविजय सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण का शिलान्यास।
◆मोहल्ला हरईपुर में पन्नालाल यादव के मकान से अनिल यादव के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण का शिलान्यास।
◆मोहल्ला मीरपुर में आश्रय गृह से राणा प्रताप के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण का शिलान्यास।
◆मोहल्ला आराजी भूपतपट्टी में जनार्दन सिंह के मकान से सन्तोष श्रीवास्तव के मकान तक नाली एवं इंटरलॉकिंग निर्माण का शिलान्यास।
◆मोहल्ला रामनगर भरसड़ा में सीसी रोड से निलेश सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य।
◆ भगवतीपुर में काशीराम इंटर कॉलेज के सामने बॉक्स कल्वर्ट नाला का शिलान्यास
◆ देवचंदपुर में बॉक्स कल्वर्ट नाला का शिलान्यास
● समोपुर खुर्द में संपर्क मार्ग का शिलान्यास
◆ पूर्वांचल विकास निधि के द्वारा टिकरी कला पुल से माइनर की पटरी से होते हुए तरसावा बड़उर संपर्क मार्ग
◆ पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत जयगाहां लखमापुर से मानीखुर्द मार्ग तक नव निर्माण कार्य