सांसद श्याम सिंह यादव द्वारा मियाँपुर स्थित कार्यालय पर सुबह 7ः00 बजे से 11ः00 बजे तक जनता की समस्याएॅ सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की तथा समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किये तत्पश्चात् विधान सभा-सदर के तरसावा, मुड़ैला, बड़उर, लपरी, सरायख्वाजा, राजेपुर, मेहरावा, सोनीकपुर व सदाहा का दौरा किया और ग्रामवासियों की समस्यायें सुनकर मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता करके निस्तारण कराया गया।
इस दौरान रणजीत, अखिलेश, राम कुमार गौतम, सुभाषचंद्र यादव, श्री मनीराम यादव, सलीम खान, श्री राम आसरे गौतम सेक्टर अध्यक्ष, हरिराम पूर्व प्रधान, श्री जितेन्द्र निषाद, विनोद कुमार, संतोष, इरफान, बृजलाल यादव,रामजीत, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, अभिषेक यादव व चन्द्रभूषण यादव एवं समान्नित कार्यकर्ता व देव तुल्य जनता उपस्थित रही|