गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री को गाली देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया, वीडियो वायरल होने की वजह से भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर गौराबादशाहपुर थाने में उक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने 4 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली देते हुए एक वीडियो अपलोड किया था। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। इसे संज्ञान में लेते हुए गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारेपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को गौराबादशाहपुर थाने में पहुचकर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह को तहरीर देकर उक्त युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना क्षेत्र के बकथरी गांव निवासी अमन यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।