जौनपुर
आज दिनांक 06/02/2025 स्व० अमरावती जी एव स्व० अखिलानंद मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर वृद्घा आश्रम के सभी वृद्धों को भोजन एवं च्यवनप्रास का वितरण किया गया। इस नेक काम को वृद्धों ने खूब सराहा और आशीर्वाद दिया। उक्त कार्यक्रम सौरभ सिंह लल्लू के नेतृत्व में वृद्धा आश्रम व अमरावती चौराहे पे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जनपदवासियों ने रजनीकान्त मिश्रा उर्फ बबलू और रवि प्रकाश पाण्डेय चेयरमैन अमरावती ग्रुप के इस नेक कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू, रौनक सिंह, अर्पित सिंह गोलू , जयंत सिंह , विक्रम सिंह ,राजवर्धन सिंह, ऋषि सिंह राजा, अंजनेय सिंह, राजहर्ष सिंह , प्रज्वल श्रीवास्तव, डॉ रायसाहब, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


