सिकरारा थानाक्षेत्र के गनापुर गांव मे माता पिता की स्मृति मे हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामायण व क्षद्धाजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।पूरे कार्यक्रम के आयोजन उनके सभी पुत्रों द्वारा किया गया आये हुए सभी अतिथियो को ससम्मान प्रसाद ग्रहण करवाया गया ।निवेदन मे सबसे श्रेष्ठ पुत्र दिनेश दूबे जी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ।माता पिता जी के याद मे नगर मे पालिटेक्निक चौराहे पर बने चक्र स्तम्भ मे बनवाया गया है समाजसेवी के क्षेत्र मे यह दूबे परिवार हमेशा आगे रहता है क्षद्धाजलि सभा मे केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी मां जयंती टूर ट्रवेल के मालिक बबलू दूबे वरिष्ठ कवि प्रखर जी वरिष्ठ पत्रकार मधुकर तिवारी शैलेन्द्र सोनकर शिवा सिह विकेश उपाध्याय विक्की Kसन्स, आशीष मिश्रा (अमरावती) मो अब्बास सहित सभी लोग उपस्थित रहे ।दूबे परिवार ने आगन्तुको का धन्यवाद किया ।दिनेश दूबे उमेश दूबे सतीश दूबे गिरीश दूबे प्रदीप दूबे दीपक दूबे अजय दूबे राहुल दूबे प्रदेश अध्यक्ष उडीसा हिन्दू राष्ट्र शाक्ति सहित पूरे दूबे परिवार ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।




