लखन्ऊ
इन अधिकारियों को पांच नवंबर तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
इन अफसरों को मिली जिम्मेदार-सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन गुर्राला श्रीनिवासुलु को राजस्थान के टोंक जिले की टोंक व देवली उनियारा, विशेष सचिव नियोजन अमृृत त्रिपाठी को उदयपुर जिले की गोगुन्दा व उदयपुर, सरोज कुमार को चित्तौडगढ़ जिले की कपासन व बड़ी सादड़ी, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा वेदपति मिश्र को बाड़मेर जिले की शिव व बाड़मेर, विशेष सचिव उच्च शिक्षा अखिलेश कुमार मिश्र को जयपुर जिले की आदर्श नगर व मालवीय नगर, विशेष सचिव व निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस.चौधरी को चित्तौडगढ़ जिले की चित्तौडगगढ़ व निम्बाहेडा, यूपीसिडको के प्रबंध निदेशक प्रकाश बिंदु को राजसमंद जिले की राजसमंद, विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शिव सहायअवस्थी को सिरोही जिले की पिंडवाड़ा आबू व रेवदर सीटों के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।