• Mon. Oct 27th, 2025

    “यातायात माह 2023” के दौरान विद्यालय मॉ दुर्गा सीनीयर सेकेन्डरी स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर व शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया ट्राफिक पुलिस ने

    BySatyameva Jayate News

    Nov 15, 2023
    Share

    आज प्रवर्तन की कार्रवाही में कूल 498 वाहनों का चालान किया गया”

    आज दिनांक 15.11.2023 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला, साइबर अपराध शाखा से मु0आ0 ओ0पी0 जायसवाल के द्वारा माह नवम्बर “यातायात माह 2023” के दौरान आज विद्यालय मॉ दुर्गा सीनीयर सेकेन्डरी स्कूल सिद्दिकपुर, जौनपुर में जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को नारी शक्ती, साइबर अपराध तथा यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया और उनको अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरुक करने की शपथ दिलायी गयी। बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता से सम्बन्धित क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रतियोगिता आयोजित किया गया । साथ ही साथ को शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को ऐसा न करने की चेतावनी लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करते हुए हटवाया गया, न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी । यातायात नियमों के उलंघन करने पर प्रवर्तन की कार्रवाई में 498 वाहनों का चालान किया गया।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed