73 लोकसभा क्षेत्र जौनपुर अंतर्गत मल्हनी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आज़ाद हिन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबूपुर लखौंवा में रविवार 10 बजे विधानसभा अध्यक्ष सोचनराम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर उपस्थित ज़ोन, सेक्टर और बूथ स्तर के नेताओं सहित प्रमुख नेताओं ने फूल मालाओं से लादकर लोकसभा के प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
उक्त अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 73 लोकसभा जौनपुर के प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि
ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है,इसलिए आप सजगता, जागरूकता और सक्रियता दिखाते हुए चुनाव में संविधान बचाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करें,
क्योंकि संविधान रहेगा तो आपके अधिकार बचेंगे।
जोन, सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बड़ी है।
एक तरफ संविधान और लोकतंत्र को कुचलने वाले लोग हैं वहीं सपा और इंडिया गठबंधन बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का संविधान बचाने का काम कर रही है, इसलिए आपसे अनुरोध है कि आने वाली 25 मई को आपका प्रयास इंडिया गठबंधन के पक्ष में होना चाहिए।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के पूर्व मल्हनी विधानसभा के विधायक लकी यादव ने प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा का समस्त जनप्रतिनिधियों प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं और गठबंधन दलों की ओर से स्वागत करते हुए मल्हनी से ऐतिहासिक जीत का संकल्प दोहराया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व अध्यक्ष ज़िला पंचायत राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, राजनाथ यादव, पूर्व प्रमुख हाजी सुलतान, जितेंद्र यादव, श्यामबहादुर पाल, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, केशजीत यादव, हिसामुद्दीन शाह, पूनम मौर्य, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रसेन पाल रामप्रकाश पाल, आप जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह मुन्ना, कांग्रेसी नेता देवनाथ पांडे, निज़ामुद्दीन अंसारी आदि ने सपा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा को बहुमत से जिताने की अपील की।
उक्त अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, संघर्ष यादव, जे पी यादव, आर बी यादव, भानु मौर्य, मुकेश यादव, मंगला प्रसाद यादव, नैपाल यादव, डा.नासिर खान, वीरेंद्र यादव, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू सभासद, दिलीप प्रजापति, गुड्डू सोनकर, आनंद गुप्ता, रामलाल पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सोचनराम विश्वकर्मा तथा संचालन रामधारी पाल ने किया।