• Tue. Dec 24th, 2024

दिल्ली में डालिम्स सनबीम स्कूल जौनपुर को मिला अवार्ड

BySatyameva Jayate News

Feb 1, 2024
Share

 सांसद हेमा मालिनी ने की स्कूल के प्रयासों की सराहना

जौनपुर। पूर्वांचल के शिक्षा जगत में क्रांति लाने वाले जौनपुर के प्रसिद्ध डालिम्स सनबीम स्कूल जौनपुर ने एक बार फिर देश में अपने शैक्षणिक कार्य का लोहा मनवाया है। डालिम्स सनबीम स्कूल को दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित ‘राइजिंग भारत 2024’ में ‘सर्वश्रेष्ठ किंडरगार्डन टीचिंग फैकल्टी इन जौनपुर’ का अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्कूल की डायरेक्टर जारिया अदहमी को प्रदान किया। 

सांसद हेमा मालिनी के स्कूल के प्रयासों की सराहना की। 

इस मौके पर डायरेक्टर ज़ारिया अदहमी ने कहा कि यह अवार्ड हमारे विद्यालय के समस्त स्टाफ के परिश्रम का फल है। उनकी मेहनत के बगैर यह सम्भव नहीं है। 

अवार्ड मिलने पर स्कूल स्टॉफ में हर्ष की लहर दौड़ गई। प्रधानाचार्य डॉ. अल्का गुप्ता ने कहा कि यह उपलब्धि निदेशक, प्रबंधक, समस्त स्टॉफ, बच्चों व अभिभावकों के संयुक्त प्रयास का नतीजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *