जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही स्थित एम एच कान्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सबसे पहले बच्चों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा करके उनको दवा खिलाई गई और उसके बारे में बताया गया कि पेट में जो कीड़े रहते हैं वह साफ हो जाएंगे और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा, सबसे पहले बच्चों को खिलाने से पहले अध्यापकों ने दवा खाकर दिखाया कि इससे बहुत से फायदे हैं और हर 6 महीने के बाद कम से कम खा लेना चाहिए जिससे कि शरीर स्वस्थ रहेगा प्रबंधक इज़हार हुसैन द्वारा सबसे पहले बच्चों को बिस्कुट खिलाया गया उसके बाद बच्चों को दवा खिलाई गई, किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई,प्रबंधक इजहार हुसैन ने बताया कि 1 फरवरी से 5 फरवरी तक राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है जिसमें 1 साल से 19 साल व उससे ऊपर के भी सभी बच्चों, किशोर, किशोरियों ,को कृमि नियंत्रण की दवाई सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र पर निशुल्क खिलाई जा रही है, इस अवसर पर निशि आब्दी, रश्मिता सिंह, प्रियंका यादव, सुमन, आंचल, रूबी, जितेंद्र प्रताप सिंह,संदीप, विजय, अजय यादव और प्रधानाचार्य रूपेश शरद आदि लोग उपस्थित रहे।