• Tue. Dec 24th, 2024

Coffee With Alone : सुनील पाल की धमाकेदार फिल्म

BySatyameva Jayate News

Nov 20, 2024
Share

मुंबई

आज के समय में हर कोई अपने जीवन में संघर्ष कर रहा है। कुछ लोगों को अगर सही समय पर सफलता नहीं मिलती तो वह अंदर ही अंदर घुंटने लगते हैं। उदास, निराश या चिंतित महसूस करना, छोटी-छोटी बातों पर ज़्यादा गुस्सा आना, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होना जैसी कई समस्याएं होनी लगती है, जो डिप्रेशन के लक्षण हैं। इन्हीं चीजों पर आधारित देश के प्रतिष्ठित कॉमेडियन सुनील पाल अपनी फिल्म लेकर आ रहा हैं जिनका नाम कॉफी विथ एलोन (Coffee With Alone) हैं।
बातचीत के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कि यह फिल्म डिप्रेशन का शिकार हो रहे लोगों को जागरूक करने के लिए और डिप्रेशन का सामना कर रहे लोगों पर आधारित है। हमारी फिल्म समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए है कि अगर कोई अकेला रहने लग रहा है तो उसे समझने की जरूरत है। अगर किसी को बहुत गुस्सा आ रहा है तो कम से कम परिवार के लोग उसे व्यक्तिगत रूप से समय दें और उसकी बातों को समझें तो उसे डिप्रेशन जैसे खतरे से बाहर निकाला जा सकता है। अगर परिवार के लोग ही परिवार के सदस्यों को नहीं समझेंगे अगर हमारा मित्र हमें नहीं समझेगा तो कौन समझेगा? यह फिल्म इन्हीं चीजों पर आधारित है। कॉफी विथ एलोन (Coffee With Alone) देश भर में रिलीज हो रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट अभिनेता सुनील पाल ने लिखी है। इसके साथ ही आजाद हुसैन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। सरिता पाल ने प्रोड्यूस किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *